WhatsApp पर Online Status कैसे Hide करें।

अगर आप अपने Mobile में WhatsApp पर इस्तेमाल करते हैं तो, आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp की एक ऐसी शानदार ट्रिक बताएंगे। जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp के Online Status को छुपा सकते हैं। आप WhatsApp पर पूरे दिन Online रहेंगे। लेकिन आपका Online Status किसी को भी नहीं दिखेगा। आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp पर Message इन और Chating भी कर सकते हैं। लेकिन किसी को आपका Online Status नहीं दिखेगा।

इसे जरूर पढ़ें-

बिना Whatsapp नंबर Save करें किसी को Message भेजें -2020 के 2 नए तरीके

Mobile से Delete Photo को कैसे Recover करें इस App के जरिए

How To Get Free Royal Pass In Pubg Mobile || Pubg Mobile Free Royal Pass Trick

अक्सर होता क्या है। जब भी हम अपने Mobile में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो, हमारा Online Status हमारे सभी दोस्तों को देखने लगता है। और वह फिर हमें Message करते हैं। और हम किसी काम में व्यस्त होने की वजह से उनके Message का जवाब नहीं दे पाते या फिर जब हम अपने WhatsApp पर कुछ जरूरी काम कर रहे होते हैं। तो हमारे दोस्त हमें तब Message करते हैं। और हम जरूरी काम करने की वजह से उनके Message का जवाब नहीं दे पाते। तो वह बाद में हमसे कहते हैं कि, भाई तुम तो हमारे Message का Reply भी नहीं देते। तो आप उस परेशानी में इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने WhatsApp पर Online Status को छुपा सकते हैं।

जैसा कि आपको पता है। Online Status छुपाने की कोई सेटिंग हमें WhatsApp में देखने को नहीं मिलती। हम अपने लास्ट सीन को तो छुपा लेते हैं। लेकिन WhatsApp पर हमें Online Status के पानी की कोई सेटिंग नहीं मिलती। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप इस पर की सहायता से अपने WhatsApp पर Online Status को छुपा सकते हैं।

WhatsApp Per Online Status Ko Kaise Hide Kare.

जैसा कि हमने आपको बताया WhatsApp पर Online Status छुपाने की कोई सेटिंग हमें WhatsApp में नहीं मिलती। तो इसके लिए हमें अपने Mobile में Play Store की सहायता से एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। जिसकी सहायता से हम अपने WhatsApp पर Online Status को चुप आएंगे। उस ऐप को आप Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। और नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Hide Online Status on WhatsApp.

WhatsApp पर Online Status छुपाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile में इस ऐप को Play Store से डाउनलोड करने के बाद Install करना है। और सभी Permission आपको इस ऐप को देनी है। ताकि यह अपना काम अच्छे से कर सके और WhatsApp पर Online Status Hide करते वक्त आपको कोई परेशानी ना हो।

सभी Permission इस ऐप को देने के बाद यह आप अपना काम करने लग जाएगा। अब आप इस ऐप के जरिए आसानी से अपने WhatsApp पर Online Status को छुपा सकते हैं। आपको इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है। चलिए हम आपको वह बताते हैं।

How to Use GB Chat App.

GB Chat ऐप की सहायता से आप आसानी से अपने WhatsApp पर Online Status को छुपा सकते हैं। अब आपको GB Chat से OnlineStatus सकैसे छुपाना है। चलिए वह बताते हैं, मान लीजिए। अगर आपका कोई दोस्त आप को WhatsApp पर Message करता है तो, आपको वह Message WhatsApp में जाकर नहीं देखना आपको वह Message GB Chat ऐप में देखना है। आपका कोई भी Message अगर WhatsApp पर आएगा तो, वह आपको GB Chat में देखने को मिल जाएगा। और आप वहां से उस Message का जवाब भी दे सकते हैं। लेकिन आपका Online लास्ट सीन और Typing अपडेट नहीं होगा।

इस तरह से आप WhatsApp पर Online रहकर Offline दिखा सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ जितनी चाहे उतनी देर बातें कर सकते हैं। WhatsApp पर Online Status छुपाने का यह तरीका सबसे ज्यादा आसान और बेहद ही सरल है। और आपको काफी ज्यादा पसंद भी आएगा।

पोस्ट से जुड़ी जरूरी बातें।

मुझे उम्मीद है। आपको मेरे द्वारा लिखा गया WhatsApp पर Online Status कैसे Hide करें। जरूर पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से कोशिश रहती है। कि रीडर्स को WhatsApp पर Online Status कैसे Hide करें। के बारे में पूरी जानकारी मिले। जिनसे उनको किसी और वेबसाइट पर जाकर किसी और आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत ही ना पड़े।

इससे यूजर्स का समय भी बचता है, और एक ही जगह से उनको भरपूर जानकारी मिल जाती है। अगर आप इस आर्टिकल में कोई सुधार चाहते हैं। तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। और अगर आपका कोई सवाल है। तो आप उसके बारे में भी हम से कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया और आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी महत्वपूर्ण लगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए। हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए, खुश रहें, जय हिंद वंदे मातरम।

Download

1 thought on “WhatsApp पर Online Status कैसे Hide करें।”

Leave a Comment