मोबाइल पर Timer Lock कैसे लगाएं। Best App Lock

वर्तमान समय में सभी के पास खुद का स्मार्टफोन है जिसमें वह तरह-तरह की ऐप का उपयोग करते हैं, जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram इत्यादि। Play Store पर मौजूद हमें ढेर सारी ऐसी एप्स मिल जाते हैं जिनकी सहायता से हम अपने मोबाइल की सभी ऐप पर लॉक लगा सकते हैं और उन सब apps को सुरक्षित कर सकते हैं।

परंतु काफी सारे लोगों को यह पता नहीं होता कि मोबाइल पर ऐप लॉक लगाने के लिए कौन सा ऐप सबसे बढ़िया है, तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे शानदार ऐप लॉक के बारे में बताएंगे जो आपके मोबाइल के टाइम के अनुसार बदलता रहता है और इस लॉक को खोलने के लिए आपको वर्तमान समय डालना होता है, परंतु वर्तमान समय की भी एक ट्रिक है इस ऐप में जब तक आप वर्तमान समय का उल्टा नंबर नहीं डालेंगे तब तक यह ऐप लॉक नहीं खुलेगा, इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल पर Facebook, WhatsApp, Instagram जैसी सोशल मीडिया को सुरक्षित कर सकते हैं।

इस AppLock का क्या नाम है और इस ऐप लॉक को अपने मोबाइल में कैसे इस्तेमाल करना है इसके बारे में जानने के लिए हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरूर पढ़ें।

मोबाइल पर Timer Lock कैसे लगाएं।

मोबाइल पर Timer Lock कैसे लगाएं। Best App Lock

मोबाइल पर टाइमर लॉक लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ultra lock नामक ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी जिसको आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Ultra Lock को सेट अप कैसे करें।

जब आप इस ऐप को अपने मोबाइल में पहली बार डाउनलोड करके खोलेंगे तो आपको कुछ परमिशन देने को कहेगा तो आप इस ऐप को सभी परमिशन ध्यान पूर्वक दे दीजिए, ताकि यह App अपना काम अच्छे से कर सके।

सभी परमिशन इस ऐप को देने के बाद आपको इस ऐप में काफी तरह के lock देखने को मिलेंगे, परंतु इस लेख में हम timer lock के बारे में बात कर रहे हैं तो आपको टाइमर लॉक का चुनाव करना है।

जैसे ही आप timer lock के विकल्प का चुनाव करते हैं उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस किस ऐप पर टाइमर लॉक लगाना चाहते हैं जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आपको जिस भी app पर टाइमर लॉक लगाना है वहां से आप उस app को सिलेक्ट कर लीजिए, और टाइमर लॉक आपकी उस ऐप पर लग जाएगा।

परंतु इस ऐप में टाइमर लॉक की एक ट्रिक है जैसे कि मान लीजिए अभी समय 02:35 हो रहा है तो आपको इसका उल्टा number डालना होगा, यानी 5320 तभी यह lock खुलेगा, यदि आप समय को बिल्कुल सही डालते हैं तो यह lock नहीं खुलेगा, अगर किसी को पता भी चल जाएगा कि आपने अपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर टाइमर लॉक लगाया है तब भी वह व्यक्ति इस ऐप लॉक को नहीं खोल सकता।

लेख से जुड़ी जरूरी बातें।

इस लेख में हमने आपको timer lock के बारे में बताया है जिसको आप अपने मोबाइल की ऐप पर लगाकर सभी ऐप को सुरक्षित कर सकते हैं, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताया गया AppLock पसंद आया होगा।

यह भी पढ़ें।

Leave a Comment