Mobile की Call Record कैसे करें – 2020 का नया तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, आप अपने मोबाइल की कॉल को किस तरह से रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में Call Record नहीं है। और आप अपने मोबाइल की Call Record करना चाहते हैं तो, आज के इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर आखिर तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें।

कभी-कभी ऐसा होता है कि, हमारे मोबाइल पर कोई कॉल करता है। और वह हमसे गाली गलौज करता है लेकिन, उस बात को जब हम किसी को बताते हैं तो, लोग हमारी बात पर विश्वास नहीं करते और हम सोचते हैं कि, काश मेरे मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन होता। तो मैं इस Call को Record करके यह रिकॉर्डिंग किसी को सुना कर बता पाता। तो अगर आपके मोबाइल में Call Record नहीं है। और आप अपने मोबाइल की Call Record करना चाहते हैं तो, यह ट्रिक आपके लिए है। आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। और आपके काफी काम भी आएगी।

आज तो हम आपको ट्रिक बताएंगे। यह ट्रिक आपको काफी पसंद आएगी। और इस ट्रिक की सहायता से आप अपने मोबाइल की कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। और इस पिक में आपको और भी काफी सारे अमेजिंग फीचर मिल जाएंगे। जो कि आपको और दूसरे कॉल रिकॉर्डिंग में नहीं मिलते।

Mobile की Call Record कैसे करें।

App Name – Call Recorder (No Ads)

अगर आप अपने मोबाइल की Call Record करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Play Store की सहायता से एक ऐप डाउनलोड करना होगा। वह ऐप कौन सा है उसकी जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी। आपको उस ऐप का नाम और आइकॉन भी देखने को मिल रहा है। आपको यही ऐप डाउनलोड करनी है। आप इस ऐप के नाम और आइकॉन को अच्छे से देख लीजिए। अगर आपको अपने मोबाइल की Call Record करनी है तो।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को Play Store की सहायता से डाउनलोड करना है। और जब यह अब आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाए। तो आप इसको Install कर लीजिए और Install करने के बाद आपको कुछ Permission अलाव करने को कहेगा। तो आप सभी Permission अच्छी तरह से अलाव कर दीजिए।

जब आप इस ऐप के सभी Permission अलाव कर देंगे। तो आपको इस ऐप में ऊपर की तरफ एक ऑन ऑफ का बटन मिलेगा। आप इस ऐप को वहां से ऑन कर दीजिए अपना काम है। ऐप करने लग जाएगा। अब जैसे ही आपके मोबाइल पर कोई कॉल आएगा। तो वह कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगा।

अगर आप चाहते हैं कि, आप अपनी Call Recorder खुद से करें ऑटोमेटिक Call Recorder इनेबल ना करें। तो इसके लिए आपको इस ऐप की सेटिंग में जाना है। और सेटिंग में जाने के बाद आपको कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। वहां पर आपको ऑटोमेटिक लिए Call Recorder को बंद कर देना है अब आपकी कॉल सिर्फ तभी रिकॉर्ड होगी जब आप Call Recorder करेंगे।

अगर आप अपने मोबाइल की Call Recorder करना चाहते हैं तो, यह तरीका सबसे ज्यादा दमदार है। और यह तरीका काफी हद तक काम भी करता है। इस ट्रिक की सहायता से आप आसानी से अपने मोबाइल की Call Recorder कर पाएंगे।

आपने क्या सीखा।

मुझे उम्मीद है। आपको मेरे द्वारा लिखा गया Mobile की Call Record कैसे करें – 2020 का नया तरीका। जरूर पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से कोशिश रहती है। कि रीडर्स को Mobile की Call Record कैसे करें – 2020 का नया तरीका की के बारे में पूरी जानकारी मिले। जिनसे उनको किसी और वेबसाइट पर जाकर किसी और आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत ही ना पड़े।

इससे यूजर्स का समय भी बचता है, और एक ही जगह से उनको भरपूर जानकारी मिल जाती है। अगर आप इस आर्टिकल में कोई सुधार चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। और अगर आपका कोई सवाल है, तो आप उसके बारे में भी हम से कमेंट में पूछ सकते हैं।

अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया और आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी महत्वपूर्ण लगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास Facebook WhatsApp Instagram Twitter पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए। हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए, खुश रहें, जय हिंद वंदे मातरम।

Leave a Comment