Instagram Par Followers Kaise Badaye, How to Increase Followers On Instagram

क्या आप भी इंटरनेट की दुनिया में popular होने के लिए instagram पर अपने followers बढ़ाना चाहते हैं। बने रहिएगा हमारे साथ आज हम आपको instagram पर followers बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे। अगर आप में कुछ टैलेंट है और आप उसे दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है।

इंटरनेट आज के दुनिया का ऐसा स्थान जो आपको रात  ही रात  स्टार बना सकता है, और दुनिया की नजरों में ला सकता है। और बहुत सारे लोगों को इंटरनेट popular कर भी चुका है। इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनीfan following बढ़ाकर दुनिया की नजरों में आ सकते हैं।

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि हम आपको किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि ऐसा कोई software है या application बना ही नहीं जो आपको रातो रात पॉपुलर कर दे। और इस तरह के software या application का इस्तेमाल करने से कोई फायदा नहीं होता है इससे आप के जितने भी followers होते हैं सब fake होते हैं, और इस followers के कोई फायदा नहीं होते हैं। अगर यह आपका इंपोर्टेंट डाटा भी चोरी कर लेते हैं।

इसलिए हम आपको instagram पर followers बनाने के सिर्फ तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आपको इंस्टाग्राम पर real followers मिलेंगे। जो आपके सभी पोस्टों को like share and comment करते हैं इनसे आपको सपोर्ट और प्यार मिलता है। तो चलिए बिना समय गवाएं हम आपको बताते हैं, कैसे  followers बढ़ाते हैं?

Followers बढ़ाने के तरीके।

  1. Profile setup

Followers बढ़ाने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप अपने Profile का सही ढंग से setup करें। क्योंकि जब कोई आपका प्रोफाइल देखता है तो ही वह सोचता है कि आप को फॉलो करना है या नहीं। जितने सही तरीके से आप अपना profile setup करेंगे उतने ही ज्यादा followers आकर्षित होंगे।

यदि आपका profile private है तो उसे तुरंत पब्लिक करें। तभी फॉलोअर्स बढ़ने के चांसेस हैं। और अपने प्रोफाइल सेटिंग को अच्छे ढंग से सेट अप करें। किसके लिए आप हमारे instagram profile देख सकते और हमें फॉलो कर सकते हैं जिससे हमारे फॉलोअर्स आपको फॉलो करेंगे। इससे भी आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं।

  1. About yourself

अपने प्रोफाइल में अबाउट योरसेल्फ में अपने बारे जरूर कुछ लिखें क्योंकि लोग आपके बारे में जानना चाहते हैं तभी आपको फॉलो करेंगे। इसलिए About yourself में अपने बारे में कुछ भी जैसे like, hobby, dreams, education, passion etc. जरूर लिखें।

इसके अलावा अगर आपके पास कोई वेबसाइट, ब्लॉग वगैरा का लिंक हो तो उसे अपनी प्रोफाइल में जरूर ऐड करें इससे आपको वेबसाइट पर, ब्लॉग पर फायदा तो होगा ही साथ ही साथ आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।

  1. Contacting social media

इसके अलावा अगर आप एक से ज्यादा सोशल साइट्स यूज करते हैं जैसे– FB, insta, Twitter etc. तो अपने सभी सोशल साइट्स अकाउंट एक दूसरे से लिंक करके रखें इससे आपके दोस्त सभी साइटों से जुड़ जाएंगे और इससे आपके इंस्टा पर फॉलो बढ़ जाएंगे।

  1. Daily post

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो सोशल साइट्स पर आईडी तो बना लिए हैं पर एक्टिव नहीं रहते जिससे लोग उन्हें फॉलो करके भी अनफॉलो कर देते हैं। इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कौन सी कंसिस्टेंसी बनाकर रखनी होगी और एक्टिव रहनी होगी, अक्सर कोई न कोई पोस्ट करती रहनी होगी। इससे आपके पहले वाले फुलवर तो रहेंगे ही रहेंगे साथ में नए फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे। तो अब से अपने इंस्टा ग्राम पर हमेशा एक्टिव रहें और पोस्ट करते रहें इससे आपके फल और बढ़ते रहेंगे।

  1.  Used uniqueness

एक बात आप अच्छी तरह से समझ ले कि कोई भी आपको ऐसे फॉलो नहीं करेगा जब तक आप कुछ अलग और नया पोस्ट करने का प्रयास नहीं करेंगे…।

इसलिए हमेशा कुछ नया और अलग बेहतर पोस्ट करने की कोशिश करें जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हो। पोस्ट करते समय या ध्यान जरूर रखें कि यह पोस्ट Unique होना चाहिए जिससे यह लोगों को पसंद आए और लोग आपको फॉलो करें।

यह एक ऐसा तरीका है जो आपकी fan following को बहुत ज्यादा बढ़ा सकता है इसलिए पोस्ट करते समय यह ध्यान जरूर दें कि आपकी पोस्ट unique होनी चाहिए।

  1. Hash tag (#tag)

अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते दौरान #tag का यूज करना ना भूलें। क्योंकि ऐसा करने से आपका पोस्ट बहुत सारे लोगों तक पहुंचता है और संभवत  जीतने ज्यादा लोगों के पास आपकी पोस्ट पहुंचेंगे उतनी ज्यादा आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी। और उतने ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे। 

#tag के यूज़ के दौरान याद जरूर ध्यान रखें कि #tag वही चुने जो कि ट्रेंडिंग में हो या आप अपना खुद का #tag create कर सकते हैं। 

  1. Reply and comment

जब आप कभी किसी के पोस्ट पर कमेंट या रिप्लाई करते हैं तो उसे बहुत सारे लोग पढ़ते हैं और लोग आपके बारे में जानने के लिए आपके प्रोफाइल को जरूर देखते हैं ऐसे में अगर उनको आपकी प्रोफाइल अच्छी लगी तो लोग आप को फॉलो कर सकते हैं, इसलिए अच्छी चीजों की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे। 

साथ ही अगर आपके पोस्ट पर कोई कमेंट करता है तो उसे रिप्लाई जरूर करें इससे आप अपने फॉलोवर्स के साथ एक अच्छा रिश्ता बना सकते हैं जिससे वह आपके हर पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर करते रहेंगे इससे आपके पॉपुलर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

  1. Post timing

यह एक महत्वपूर्ण तथ्य जो आपके फॉलोवर्स को और मजबूत कर देते हैं। मतलब आपको अपने पोस्ट उसी समय करना है जब इंस्टा पर ज्यादा लोग मौजूद रहते हैं इससे आपका पोस्ट बहुत सारे लोगों तक पहुंचता है और आपके पोस्ट को ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट मिलते हैं।

  1. Target holiday or special day

हमारा देश एक त्योहारों का देश है जहां अक्सर कोई ना कोई त्यौहार आते जाते रहता है ऐसे में त्योहारों के दिन कुछ ऐसा पोस्ट कर डालें जो लोगों के भावनाओं के साथ जुड़ जाए। इससे भी लोग आपको फॉलो कर देते हैं।

  1. Start your YouTube channel

अगर आप युटुब चलाते हैं तो आप ऐसे बहुत सारे यूट्यूब और को जानते होंगे जो अपने वीडियो के लास्ट में ऐसा जरूर बोलते हैं कि यह हमारा इंस्टाग्राम आईडी हैं यहां पर आप मेरे को फॉलो कर सकते हैं।और इस चीज से उनके लाखों फॉलोअर्स बढ़ते हैं। 

इस तरह से आप भी अपने youtube channel बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर Real Follower बढ़ा सकते हैं। और इस तरह से बढ़े हुए फॉलोअर्स आपके हर पोस्ट को Like or comments करते हैं।

तो दोस्तों आपको यह मेरा पोस्ट कैसा लगा, उम्मीद करता हूं इससे आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद मिलेंगे। और अगर यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर करना ना भूले। और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment