नमस्कार दोस्तों, Instagram एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर आज देश और दुनिया की आधी से ज्यादा जनता एक दिन मे एक्टिव रहती है। ऐसे मे इस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा जरूरत रहती है वो है Instagram पर Followers, अगर आप भी अपने इन्स्ताग्राम पर अपने Followers बढ़ाना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंतिम तक पढ़ते रहिये।
आपको हमारे इस लेख मे इसी के बारे मे बताया जाएगा की आप किस तरह अपने Instagram पर Real Followers बढ़ा सकते है। इतना ही नही आपको हम ऐसे कुछ टिप्स भी बतायेंगे जिनकी मदद से आपकी इस प्रोफाइल पर रोजाना Organic Followers बढ़ेंगे।
Instagram क्या है ?
Facebook और Whatsapp की तरह यह भी एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से फोटो और विडियो शेयर करने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के माध्यम से यूजर एक दुसरे यूजर से बातचीत भी कर सकते है।
Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये ?
Instagram पर Follower बढाने के लिए आपके पास यह कुछ निम् तरीके है। इनकी मदद से आप काफी आसानी से अपनी प्रोफाइल पर Followers बढ़ा सकते है। इन तरीको की मदद से आप अपने Instagram पर Follower बढ़ा सकते है।
Paid Promotion करे
Instagram पर Follower बढाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। हालंकि यह तरीका थोडा मुश्किल है क्योंकि इसमे आपको शुरुआत मे कुछ पैसे निवेश करने पड़ते है। इसके अलावा इसमे आपको कुछ Stratagies के आधार पर काम कारण पड़ता है। इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको Facebook & Instagram Paid Advertisement का इस्तेमाल करना पड़ता है।
दुसरे Instagram Page से Collab करे
इसके एक दूसरा तरीका इस तरह है की इसमे आपको अपने खुद के Instagram पेज को दुसरे किसी बड़े fan base वाले Instagram पेज के साथ Collab करना होता है। इसके लिए आप किसी ऐसे Instagram पेज से संपर्क कर सकते है जो पहले से काफी बड़ा पेज हो और उस पेज के Followers अच्छे खासे हो।
इसके लिए भी आपको हो सकता है की आपको शुरुआत मे कुछ पैसा देना पड़ जाए। इसमे आपको उन्ही पेज का चुनाव करना होता है जो पेज आपके पेज से मिलता जुलता हो और आपके पेज के जैसे ही कंटेंट डालता हो। इसमे आपको शुरुआत मे कुछ पैसे खर्च करना पड़ सकता है परन्तु इससे आपको काफी अच्छा फायदा मिल सकता है।
SEO करे
इसके अलावा एक और अच्छा आप्शन यह है की आप अपने Instagram page का SEO जरुर करे। यह इसलिए जरुरी है क्योंकि इसमे आपका पेज Organic रूप से ग्रो करता है जो की एक बेहद ही अच्छी चीज़ है। अगर आप यह करते है तो इसकी मदद आप काफी अच्छे से अपने पेज को ग्रो कर सकते है।
SEO एक पद्धति है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से अपने पेज को बिना एक रुपया खर्च किये कर सकते है। इसमे आपको इस बात की जानकारी रखनी होती है की आपको अपने पेज का नाम, पेज पर फोटो और पेज जो भी पोस्ट आप अपलोड करते है तो उसके आपको कुछ तकनीक को अपनाना पड़ता है।
Social Media पर प्रमोट करे
अपने Instagram Account को प्रमोट करने के लिए आप एक और आईडिया लगा सकते है इसमे आप फेसबुक, ट्विटर इत्यादि प्लेटफार्म पर अपने इस अकाउंट को शेयर कर सकते है और इसे प्रमोट कर सकते है। ऐसा करने से आपके Follower एकदम बूम हो सकते है। हालाँकि इसमे हो तरह के तरीके आप अपना सकते है जिसमे एक है Paid और दूसरा है फ्री तरीका।
अगर आप Free तरीके का इस्तेमाल करते है तो उसमे आपको अपनी Audience के साथ शेयर कर सकते है। वही अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो इसमे आप ग्रुप और किसी पेज पर शेयर कर सकते है। ऐसा करने से आप काफी अच्छे Followers बढ़ा सकते है।
ब्लॉग और वेबसाइट के जरिये करे प्रमोट
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या कोई वेबसाइट है तो उसके जरिये आप उसके जरिये इस को प्रमोट कर सकते है। अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक है या आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक है तो आप उसकी मदद से ट्रैफिक से फोल्लोवर बढ़ा सकते है।
इस वेबसाइट के जरिये या आपके ब्लॉग के जरिये आप इसमे काफी अच्छा रिस्पोंस प्राप्त कर सकते है। यह एक आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपने Instagram Followers काफी अच्छा प्रमोट कर सकते है।
रोजाना करे पोस्ट
Instagram पर पोस्ट बढाने के लिए आपको एक और काम करना होता है वो है की इसमे आप रोजाना पोस्ट करना होता है। इसमे अगर आप रोजाना पोस्ट करते है तो इसमे आपको काफी अच्छा फयदा मिलता है। अगर हम बात करे Instagram के Algorithm की तो इसमे यह उस अकाउंट को पहले प्रेफेरंस देता है जो रोजाना पोस्ट करते है और इस अकाउंट पर एक्टिव रहते है।
इसमे आपको रोजाना पोस्ट करने पर अच्छा फायदा मिल सकता है और आपका अकाउंट और भी अच्छा हो सकता है। इसलिए हम आपको सुझाव देंगे की आप इसमे रोजाना पोस्ट करे और इस अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहे।
Hashtag का प्रयोग करे
Instagram अकाउंट को प्रमोट करने के लिए एक और आपको सलाह दी जाती है की आप इसके लिए अपने पोस्ट हमेशा Trending hashtag का इस्तेमाल करे। अगर आप किसी भी ऐसे हैशटैग का इस्तेमाल करते है जो काफी ज्यादा ट्रेंड मे है तो उसमे आपका अकाउंट काफी अच्छा ख़ासा प्रमोट हो सकता है। इसके लिए आपको सलाह दी जाती है की आप अपने पोस्ट मे किसी न किसी हैशटैग का इस्तेमाल जरुर करे।
ऐसा करने से आपका अकाउंट जल्दी Search मे आता है और आपके अकाउंट की Visibility बढती है ताकि आपका अकाउंट जल्दी से प्रमोट हो सके।
किसी भी अकाउंट को प्रमोट करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है और अपने अकाउंट को प्रमोट कर सकते है।
अंतिम शब्द
इस लेख मे आपको Instagram Par Follower Kaise Badaye ? के बारे मे बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।