After LockDown बेहतरीन कमाई करने वाले बिज़नेस

lockdown, ये शब्द हमारी जिंदगी के साथ कुछ ऐसा जुड़ गया है मानो जैसे की शिवजी के गले में साप। जी हां 2020 में आई कोरोना नाम की इस महामारी ने लोगो से उनका सुख- चैन सब कुछ छीन लिया है। पहले शुरुआत में तो इतना ज्यादा इसका खौफ नहीं था परन्तु धीरे धीरे इस माहामारी ने अपनी पकड़ इस तरह बना ली जिससे पुरे देश में संपूर्ण lockdown करने की नौबत आ गयी। (After LockDown बेहतरीन कमाई करने वाले बिज़नेस) lockdown की वजह से देश भर में लोगो को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसमे से सबसे बड़ी परेशानी थी रोजगार। 

lockdown की वजह से सारे स्कूल ,ऑफिस ,फक्ट्री साइट्स ,पार्क्स ,मूवी हॉल ,आदि सभी को बंद करना पड़ा। जिसकी वजह से आज हमारे देख की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हिल चुकी है लोगो के पास रोजगार नहीं है वे नौकरी के तलाश में इधर उधर भटक रहे है। अभी तो फिलहाल लोग lockdown की वजह से अपने अपने घरो में बैठे है पर किसी ने ये सोचा है कि जब ये lockdown पूरी तरह से खुल जाएगा तो ये लोग क्या करेंगे कहा से पैसा कमाएंगे, कैसे अपने और अपनी परिवार की जरूरतों को पूरा ।

वे लोग जिनके पास निवेश करने के लिए पैसे तो है पर उन्हें समझ नहीं आ रहा है की वे अपने पैसे को कहा और कैसे निवेश करे जिससे उन्हें मुनाफा हो और साथ ही दुसरे लोगो को भी रोजगार मिल सके। तो चलिए जानते है कुछ ऐसे businesses के बारे में जिन्हें आप lockdown खुलने के तुरंत बाद ही शुरू कर सकते है और यकीन  मानिये इन व्यवसाय को शुरू करने के बाद आपको इतना लाभ होगा की आपको आपके भविष्य की चिंता बिलकुल नहीं होगी।

1. ऐसे mask का व्यवसाय जो virus को पूरी से तरह नष्ट कर दे। 

यह तो आप जानते ही होंगे कि इंसान की तीन तरह की जरूरतें होती हैं रोटी ,कपड़ा और मकान। पर कोरोना के इस संक्रमण की वजह से इसमें एक और नई चीज जुड़ चुकी है जो की है मास्क। जी हां मास्क भी एक ऐसी जरूरत बन चुकी है जिसे अपनाना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है बिना मास्क लगाए आप घर से बाहर नहीं निकल सकते। मगर आपने सोचा है अगर आपके पास एक ऐसा मास्क हो जो वायरस को आपके पास आते ही पूरी तरह से नष्ट कर दे तो कैसा होगा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए लंदन की एक कंपनी “वायरस स्टैटिक” ने एक ऐसे मास्क का निजात किया है जो 96% तक खतरनाक से खतरनाक वायरस को मारने में सक्षम है। अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा आप चाहे तो इस मास्क का व्यापार शुरू कर सकते हैं क्योंकि भविष्य में इस मास्क की बहुत जरूरत पड़ने वाली है।

2. कोरोना ओवन का व्यापार। 

सुनने में यह ऐसा लगता है जैसे कि माइक्रोवेव ओवन हो परंतु यह ओवन कुछ इस तरीके से बनाया गया है जो कि किसी भी सामान मैं पल रहे बैक्टीरिया को 10 मिनट के अंदर मार सकता है। ओवन में मौजूद अल्ट्रावॉयलेट लाइट किसी भी सामान को सैनिटाइज कर सकती है। बेंगलुरु मे मौजूद लाॅग 9  मटेरियल स्टार्टअप नाम की एक कंपनी द्वारा इस प्रोडक्ट को बनाया गया है। आज की भयानक स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में इस कोरोनावायरस ओवन के उत्पाद की कितनी मांग की जाएगी। इस ओवन का बिजनेस शुरू करने से आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा।

3. एंटीबैक्टीरियल फैब्रिक के कपड़े का व्यापार। 

हमने आम कपड़ों से बने मास्क तो देखे होंगे परंतु इजराइल में एक कंपनी ने कि ऐसे फैब्रिक कपड़े का निर्माण किया है जोकि वायरस से बचाव करने में काफी सक्षम है। स्टार्टअप सोनू भैया नाम की इस कंपनी ने एक ऐसे कपड़े को बनाया है जिससे वायरस से लड़ने में मदद मिलती है। कंपनी का यह कहना है कि इस फैब्रिक कपड़े में कुछ ऐसे तत्वों का इस्तेमाल किया है जिससे यह कपड़ा कई सालों तक चलेगा और बार-बार धोने पर भी इस कपड़े को कोई नुकसान नहीं होगा। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल में करीब दो लाख मास्क बांटे गए जिसमें इसी एंटीबैक्टीरियल फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था। अगर आप चाहे तो आप भी इसी तरह के फैब्रिक से बने मास्को का व्यापार शुरू कर सकते हैं जो की बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

4. पेपर नैपकिन का व्यवसाय। 

पेपर नैपकिन का इस्तेमाल हाथ पोछने ,मुंह साफ करने अथवा आदि चीजों को साफ करने में किया जाता है हमने ज्यादातर इसका इस्तेमाल होटल ,रेस्टोरेंट में किया होगा परंतु आज की परिस्थिति को मध्य नजर रखते हुए पेपर नैपकिन का भविष्य में बहुत ही अहम रोल होने वाला है। भविष्य में हम इसका इस्तेमाल अपने घरों में दुकानों में अथवा मॉल में करते हुए नजर आएंगे इसीलिए आने वाले समय में इसका व्यवसाय करने में बहुत ही लाभ होगा।

5. इंपोर्ट और एक्सपोर्ट। 

इंपोर्ट और एक्सपोर्ट एक ऐसा व्यवसाई है जो कि ना कभी पुराना हो सकता है और ना ही कभी बंद। लॉकडाउन में भले ही हम अपने घरों से बाहर ना निकल पा रहे हो परंतु चीजों का आयात निर्यात होना बहुत ही जरूरी है। किसी भी देश में दूसरे देश के सामान का आयात या निर्यात होना बहुत जरूरी है। अगर आप चाहते हैं तो आप इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसमें आमदनी तो बहुत है और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी सुधर जाएगी।

6. सिरेमिक टाइल्स का व्यवसाय। 

लॉक डाउन की इस स्थिति में लोगों का घरों से बाहर निकलना तो बंद हो गया है परंतु लोग घरों में बैठे बैठे कुछ ना कुछ जरूर करते रहते हैं। जैसे कि आजकल घरों की सजावट करना बहुत ही अहम हो गया है। ऐसे में आप सिरेमिक टाइल्स का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं यह टाइल्स घर की खूबसूरती को निखारती है और मार्केट में इसकी बहुत डिमांड है। अगर कोई व्यक्ति आजकल नया घर बनाता है तो वह सबसे पहले सिरेमिक टाइल्स की मांग करता है क्योंकि उसे पता है कि घर को खूबसूरत बनाने में टाइल की उसे जरूरत पड़ेगी तो आप चाहे तो सिरेमिक टाइल का व्यापार लॉकडाउन के खुलने के तुरंत बाद शुरू कर सकते हैं।

7. कार वॉशिंग एंड सैनिटाइज। 

आज के इस जमाने में हर दूसरे व्यक्ति के पास अपनी खुद की कार होती है और ऐसे समय में उसे साफ सुथरा रखना भी जरूरी होता है। अगर आपके पास कार मौजूद हैं तो आप उसे हमेशा के लिए घर में नहीं रख सकते आपको कभी ना कभी उसे लेकर बाहर तो जाना ही पड़ेगा ऐसे में बात आती है की कार की सफाई भी उतनी ही जरूरी है। कुछ लोग खुद ही अपनी कार की साफ सफाई करते हैं परंतु कुछ लोग उसे साफ करने के लिए एक ऐसे स्थान को ढूंढते हैं जहां उसे अच्छे से साफ और सैनीटाइज किया जा सके। ऐसे  में अगर आप चाहे तो कार वॉशिंग एंड सेनीटाइज का धंधा शुरू कर सकते हैं इसमें आमदनी तो अच्छी है ही और साथ ही साथ आप अपने इस कार्य में और लोगों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं।

8. स्वास्थ्य संबंधित प्रोडक्ट का उत्पादन और व्यवसाय।

हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहे और उसे अच्छा बनाए रखने के लिए वह विभिन्न प्रकार के हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। कोरोना के संक्रमण की वजह से हेल्थ केयर प्रोडक्ट की मांग बढ़ती ही जा रही है ऐसे में आप चाहे तो उनकी मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जैसे कि मास्क बनाना ,सैनिटाइजर ,कोरोना shield जैकेट, तरह तरह के विटामिन सप्लीमेंट्स आदि का उत्पादन कर सकते हैं। इसमें आपको काफी पैसा कमाने का अवसर मिलेगा।

9. वाहनों के लिए कोरोना शील्ड। 

इंसान के पास कोरोनावायरस से बचने के लिए बहुत से उपाय हैं जैसे सैनिटाइजर का प्रयोग करना मास्क पहनना। परंतु क्या आपने सोचा है आपके साथ साथ आपकी गाड़ी पर भी कोरोनावायरस का संक्रमण सदैव ही बना रहता है इसीलिए इसे मद्देनजर रखते हुए एक ऐसी वायरस शील्ड का आविष्कार किया गया है जिसे एक बार कार पर लगा दिया जाए तो उसे अगले 4 महीनों तक सैनिटाइज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह शील्ड वायरस को कार पर टिकने ही नहीं देगी। जिस तरह से आज वाहनों की संख्या मनुष्य से भी ज्यादा हो गई है वहां यह व्यवसाय बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

10. हाइजीन हुक का व्यवसाय। 

आज हम ऐसे समय में हैं जहां पर बिना हाथों का इस्तेमाल करें हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं परंतु कोरोना में किसी भी चीज को हाथ लगाने में हमें पहले 10 बार सोचना पड़ता है। क्योंकि हमें यह पता है की इस चीज पर ना जाने कितने लोग अपने हाथ लगा चुके हैं। अगर ऐसे में कोई ऐसी खोज मिल जाए जिसमें बिना हाथ लगाए आप अपने आधे काम कर ले तो कितना आसान होगा।

जी हां लंदन की एक कंपनी बीडीबी ने एक ऐसा हाइजीन हुक का निर्माण किया है जिसके प्रयोग से आप बिना हाथ लगाए दरवाजा खोलना, लिफ्ट का बटन दबाना आदि कार्यों में कर सकते हैं। इस हुक मदद से आप कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं तो सोचिए मत लॉकडाउन खुलते ही तुरंत इस हाइजीन हुक का व्यवसाय शुरू करिए। 

14ZEG41M8VAL9GBS

Conclusion 

तो यह थे कुछ ऐसे व्यवसाय जिन्हें आप लॉकडाउन के बाद अपने जीवन में उतार सकते हैं जिससे आपको मुनाफा तो होगा ही साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार आएगा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको lockdown business से जुडी काफी ज्यादा जानकारी मिल गई होगी अगर आप और भी विषयों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट सकते ना बता सकते हैं.

Leave a Comment