Delete हुए Photo को Recover कैसे करें।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ankitpoint.in मैं। आज हम सीखेंगे की किस तरीके से हम अपनी Phone की सारी की सारी Delete हुई फोटो को Recover कैसे कर सकते हैं। यह जानने के लिए दोस्तों आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर एंड तक पढ़ना होगा। जैसा कि आप जानते हो Delete हुई Photo को वापस लाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है।पर इस आर्टिकल के अंदर जो ट्रिक बताएंगे वह बहुत ही ज्यादा आसान है उस ट्रिक से आप बहुत ही ज्यादा आसानी से Delete हुई फोटो को वापस ला सकते हो।

अगर आपके Phone से आपकी Photo Delete हो गई है। आपको Delete हुई Photo वापस लानी है, और उन Photo को Recover करने का कोई तरीका नहीं मिल रहा है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बहुत ही ज्यादा आसानी से अपनी Delete हुई Photo को Recover कर सकते हो। तो यह जानने के लिए आप हमारी ankitpoint.in पर बने रहे।

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे Phone से गलती से हमारी कोई Photo Delete हो जाती है।और वह Photo हमारे लिए बहुत ही ज्यादा Important यहां पर हमारे लिए बहुत ही ज्यादा खास होती है। और फिर हम चाहते हैं कि इस Photo को हम Recover कर पाए। लेकिन हमारे को ऐसा कोई तरीका नहीं मिलता जिससे हम यह Photo Recover कर पाए। अगर आपको अपने फोन के Delete हुई Photo वापस लानी है तो आपको इस ट्रिक को इस्तेमाल करें। स्टिक से आपकी Delete हुई सारी की सारी Photo रिकवर हो जाएगी।

इस ट्रिक से आप अपने मोबाइल से Delete हुई 1 से 2 साल यहां पर 5 साल से पहले Delete हुई Photo भी आसानी से वापस ला सकते हो। बस आपको एक नियम अपनाना होगा अपने मोबाइल को Hard Reset नहीं किया हो फिर आप अपने मोबाइल की सारे वह Photo Recover कर सकते हो जो 5 साल से पहले से भी Delete हो। इसलिए आपको अपने मोबाइल को Hard Reset नहीं करना है। अगर आपने अपने मोबाइल को Hard Reset कर दिया तो आप के फोन से Delete हुई Photo रिकवर नहीं हो पाएंगी।

How To Recover All Delete Photo ?

Delete हुए Photo को Recover कैसे करें।

जैसा कि आपको पता है कि हमारे मोबाइल में ऐसा कोई Option नहीं है जिससे Delete Photo वापस आ जाए या फिर Recover हो जाए। तो अपने फोन से Delete हुई Photo को Recover करने के लिए आपको एक Application अपने मोबाइल में Download करनी होगी। Application को Download करने के लिए आप नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। अब हम आपको बताएंगे कि इस App का नाम क्या है,और भी अधिक जानकारी इस App के बारे में आपको नीचे मिल जाएगी।

More Information Of This App

App Name – Photo Recovery

App Size – 7.5 MB

दोस्तों जैसा कि आप अब तो जान ही रहे होगे कि इस App का नाम Photo Recovery है। इस App से आप अपने Phone की Delete हुई सारी Photo को Recover कर सकते हो। फोटो Recovery एप का Size 7.5 MB है। और अगर आपको इस ऐप को Download करना है तो नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके बहुत ही ज्यादा आसानी से आप Download कर सकते हो। वैसे Photo Recovery एप आपको Play Store पर भी मिल जाएगा। आप वहां से भी बहुत ही ज्यादा आसानी से Download कर सकते हो।चलिए अब हम आपको बताएंगे कि इस App को यूज कैसे करते हैं।

How To Use Photo Recovery App

सबसे पहले तो आपको इस App को Download करना होगा और साथ ही अपने मोबाइल में Install करना होगा। उसके बाद आपको Photo Recovery ऐप को Open करना है और जितनी भी Permission मांगेगा आपको उन सब पर Allow कर देना है।

अब आपको Scan पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके मोबाइल से जितनी भी Photo Delete हुई थी वह सारी Photo आपको वहां मिल जाएंगी।

जब आपको आपकी Delete हुई Photo मिल जाएंगी तो आपको उनमें से जो भी Photo Recover करनी है आपको उस पर क्लिक करना होगा। आपको जो भी फोटो को Recover करना है आपको उन सब को Select कर लेना है। उन फोटो को Select करने के बाद अब आपको Recover बटन पर क्लिक कर देना है। इससे आपकी सारी Photo जो जो भी Delete हो गई है सारी की सारी Recover हो जाएगी।

इस तरह से आप अपने मोबाइल से गलती से हुई Delete Photo को आसानी से recover कर सकते हो। यह ट्रिक बहुत ही ज्यादा काम करती है और आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी।

आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल के अंदर आपने सीखा कि किस तरीके से आप अपने फोन के Delete हुई सारी की सारी Photo को Recover आसानी से कर सकते हो। आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।और हमारे द्वारा यह आर्टिकल से आप सीख गए होगे कि किस तरीके से आप अपने Delete हुई Photo को Recover कर सकते हो।

अगर आपको कोई परेशानी या फिर कोई अपना Doubt क्लियर करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए Comment सेक्शन में आसानी से पूछ सकते हो। मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा।धन्यवाद दोस्तों हमारी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आशा करता हूं मारी पोस्ट आपको पसंद आई होगी। हेलो दोस्तों आप हसते रहिए, मुस्कुराते रहिए ,जय हिंद ,धन्यवाद।

Leave a Comment